मेरठ: थाना क्षेत्र पल्लवपुर में कार की लूट की घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सदर बाजार द्वारा गाॅधी बाग में चेकिंग के दौरान बैगनार कार नं0 यूपी 15 बीएल 1808 रोक गया तो न रूकने पर पुलिस द्वारा कार सवार बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमे 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश मंसूर उर्फ मच्छू उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र अनवर नि0 पठानपुरा थाना बेहट सहारनपुर गोली लगने से घायल हो गया, घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाॅ उसकी मृत्यु हो गयी तथा एक बदमाश मौके से भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मृतक बदमाश के पास एक अंग्रेजी रिवाल्वर, 3 खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस, एवं 2 जिन्दा कारतूस व लूट की कार बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि मृतक बदमाश के विरूद्ध जनपद मेरठ व सहारनपुर तथा उत्तराखण्ड के देहरादून के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट, गुण्डा एक्ट, हत्या के प्रयास, आदि के 22 अभियोग अभियोग पंजीकृत हैं जो थाना लिसाडीगेट के मु0अ0सं0 896/17 धारा 386 भादवि में वांछित चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी पर 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
मारा गया बदमाश
1-मंसूर उर्फ मच्छू पुत्र अनवर नि0 पठानपुरा थाना बेहट जनपद सहारनपुर।
बरामदगी
1-एक अंग्रेजी रिवाल्वर(बेवले, 3 खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस, एवं 2 जीवित कारतूस
2- लूट की एक बैगनआर कार