आजमगढ़: थाना सिधारी क्षेत्रान्तर्गत हलवा डीह पेट्रोल पम्प के पास क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा पुलिस बल के साथ चेकिंग करते समय सामने से आ रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोकने के प्रयास करने पर उन लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस टीम का आरक्षी उदय भान घायल हो गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग मंे 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित बदमाश मुकेश कुमार राजभर उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र नन्दलाल नि0 मुतवल्लीपुर थाना पवई घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर तत्काल उपचारार्थ जिला अस्पताल पहुॅचाया गया जहाॅ उसकी मृत्यु हो गयी। बदमाश के कब्जे से एक फैक्ट्री मेड पिस्टल 9एमएम व जिन्दा व खोखा कारतूस तथा पूर्व में लूटी बाइक, व मोबाइल फोन बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि मृतक बदमाश के विरूद्ध थाना पवई, सिधारी, गम्भीरपुर पर लूट, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास आदि के 8 अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना पवई का मजारिया हिस्ट्रीशीटर था एवं दिनंाक 22.1.18 को जिला कारागार में नियुक्त कंा0 मान सिंह यादव को उसके घर में घुस कर गोली मार कर घायल कर दिया था, जिसका अभी इलाज चल रहा है। दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मारा गया बदमाश
1-मुकेश कुमार पुत्र नन्दलाल नि0 मुतकल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी
1-एक फैक्ट्री मेड पिस्टल 9एमएम व 3 जीवित व 2 खोखा कारतूस
2-पूर्व में लूटी बाइक व मोबाइल फोन
3-1440 रूपये