मुजफ्फरनगर: क्षेत्राधिकारी जानसठ को प्रातः 05ः00 बजे नगला खेपड़ थाना मीरापुर निवासी श्यामवीर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ बदमाश उनके खेत में हैं जो उनकी हत्या कर सकते हैं क्योंकि पूर्व में उनके भाई की हत्या हो चुकी है और इसी वर्ष 26 जनवरी को उनके पिता श्री शोभाराम की हत्या कर दी गयी थी। उनकी सुरक्षा के लिये पुलिस लाइन से व थाना मीरापुर से पुलिस सुरक्षा कर्मी मिलते रहे हैं। सूचना पर थाना मीरापुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा नगला खेपड़ में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गयी । मृतक बदमाश की शिनाख्त पुरस्कार घोषित अपराधी नितिन उर्फ बबुआ पुत्र चन्द्रभान निवासी पवासरा थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई। मारे गये बदमाश के पास से अवैध असलहे बरामद हुए। मुठभेड़ में उ0नि0 श्री मनोज कुमार बालियान व आरक्षी कुलवंत घायल हो गये व उ0नि0 श्री पवन कुमार शर्मा व आरक्षी दीपक के सीने में गोली लगी बुलेट पुूफ जैकेट पहनने की वजह से जान बच गयी । जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। मारे गये बदमाश के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर व हापुड़ के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत हैं तथा 6 अभियोगों में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित था। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मारा गया बदमाश
1-नितिन उर्फ बबुआ पुत्र चन्द्रभान निवासी पवासरा थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी
1-एक पिस्टल 32 बोर इटली मेड, 10 जीवित व 5 खोखा कारतूस
2-एक तमंचा 315 बोर, 8 जीवित व 5 खोखा कारतूस
3-एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा मोटर साइकिल