लखनऊ: पुलिस लाइन लखनऊ परिसर में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। श्री दीपक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ परेड कमाण्डर, श्री अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक नगर उत्तरी लखनऊ, सेकेण्ड कमान थे। परेड में पीएसी, नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, यातायात पुलिस, महिला पुलिस एवं एटीएस पुलिस की कुल 13 टुकड़ियाॅ सम्मिलित हुई। श्री सुलखान सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के आगमन पर परेड स्थल पर उन्हें सलामी दी गयी।
इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 तथा श्री सुलखान सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उ0प्र0 श्री आर0के0 विश्वकर्मा एवं श्री संजय सिंघल, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक के सहायक के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी सलामी मंच पर पहंुचे। परेड द्वारा उन्हें सलामी दी गयी। तत्पश्चात् पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी श्री उमाशंकर सिंह द्वारा शहीद पुस्तिका को ससम्मान सलामी मंच तक लाया गया। जहाॅ पर पुलिस महानिदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने शहीद पुस्तिका को सलामी मंच पर प्रतिस्थापित किया। पुलिस महानिदेशक ने शहीद पुलिसजनों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए देशभर में 01 सितम्बर 2016 से 31 अगस्त 2017 तक शहीद हुए 370 पुलिसजनों के बारे में जानकारी दी। उ0प्र0 के 76 पुलिसजनों के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने कहा कि मृत्यु एक शाश्वत सत्य है जिसे स्वीकार करना ही पड़ता है। हमारे जो वीर साथी हमसे बिछड़ गये हैं उन्हें याद कर दुखी होना भी स्वाभाविक है, परन्तु धन्य हैं, वे हमारे वीर पुलिसजन जिन्होंने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानते हुए अपने प्राणों का बलिदान करते हैं। वीर शहीद, काल एवं समय से परे होते हैं, मृत्यु तो केवल मनुष्य के भौतिक अस्तित्व को समाप्त कर पाती है, किन्तु वीरों की वीरगाथें, शौर्य गाथाएं सदैव जनमानस को प्रेरणा देती हैं और इतिहास का एक पन्ना बन जाती है । इसके बाद शहीद पुस्तिका वापस प्राप्त कर वाहक द्वारा शहीद स्मारक स्थल तक ले जाया गया ।
शहीद स्मारक स्थल पर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस/प्रशासनिक/सेना के अधिकारियों तथा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन् किया गया। पुलिस बलों ने शहीदों को सलामी दी तथा शोक प्रदर्शित किया।