16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस लाईन देहरादून में सतोपंथ expedition का फ्लैग-इन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

पुलिस लाईन देहरादून में सतोपंथ expedition का फ्लैग-इन प्रोग्राम का आयोजन किया गया
उत्तराखंड

देहरादून: पुलिस लाईन देहरादून में सतोपंथ expedition का फ्लैग-इन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री एम0ए0 गणपति, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड रहे। ज्ञातव्य हो कि राज्य में हिमालय क्षेत्रों में होने वाली किसी भी दुर्घटना, खोज, एवं बचाव अभियानों के दौरान होने वाली मानव क्षति न्यूनीकरण की सफलता की दर को बढाने एवं तकनीकी कार्यशैली एवं कार्यक्षमता बढाये जाने के दृष्टिगत एस0डी0आर0एफ की 17 सदस्यीय माउण्टेनियरिंग टीम को उच्च तुगंता क्षेत्रों में प्रशिक्षण हेतु दिनांकः-18.05.2017 को श्री एम0ए0 गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय से सतोपंथ पर्वत (उचाई 23263 फीट) अभियान के लिये फ्लैग-आफ किया गया था। इस पूरे अभियान एवं प्रशिक्षण का निर्देशन श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एस0डी0आर0एफ0 एवं नेतृत्व नवनीत सिंह भुल्लर, उपसेनानायक, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा किया गया ।

सतोपंथ प्रशिक्षण/आरोहण दिनांकः- 18.05.2017 से आरम्भ हुआ तथा दिनांकः- 10.06.2017 को एस0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा विषम परिस्थितियों में 23263 फीट ऊची चोटी संतोपंथ का आरोहण किया गया। दिनांक 05 जून 2017 को वासुकीताल से 08 किमी. आगे करीब 5200 मीटर की ऊंचाई पर 06 सदस्यी पर्वतारोही दल के एक पर्वतारोही श्री प्रयांग चौधरी, निवासी-नोएड़ा, उम्र करीब 24 वर्ष के एडवांस बैस कैम्प व कैम्प 01 के मध्य मौजूद सुराले ग्लेशियर में 50 फीट गहरे कैरावास में गिर जाने पर एस.डी.आर.एफ. की हाई एल्टिट्यूड रेस्क्यू टीम (HART) द्वारा विषम भौगोलिक परिस्थिति में भी अदम्य साहस का परिचय देते हुयें 50 फीट गहरे कैरावास से चोटिल पर्वतारोही श्री प्रयांग चौधरी को निकाला गया व मौके पर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि श्री एम0ए0 गणपति द्वारा माउण्टेनियरिंग दल के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया । आयोजन के मुख्य अतिथि श्री एम0ए0 गणपति एवं अन्य उच्चअधिकारियों को एस0डी0आर0एफ0 की ओर से मोमेन्टो दिया गया। महोदय के द्वारा अपने सबोधन में एसडीआरएफ के कार्यो के सराहना की, एवं बताया गया कि भविष्य में भी एसडीआरएफ माउन्टेनिंग टीम के द्वारा इसी प्रकार के Expedition किये जायेगे जिससे उच्च तुगंता क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यो को मजबूती प्रदान हो सके। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक,एस0डी0आर0एफ0, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, संचार/फायर एवं श्रीमति रिधिम अग्रवाल, सेनानायक एस0डी0आर0एफ0,श्री बलिन्दर जीत सिंह, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, देहरादून, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, विरिष्ट पुलिस अधीक्षक, देहरादून, श्री नवनीत सिंह भुल्लर, उपसेनानायक,एसडीआरएफ, श्री शिवकुमार, सहायक सेनानायक, एसडीआरएफ, निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र पंत, एसडीआरएफ उपस्थित रहे।

माउण्टेनियरिंग टीम के 17 सदस्य टीम में सम्मिलित रहे श्री संजय गुज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एस0डी0आर0एफ0, श्री नवनीत सिंह भुल्लर, उपसेनानायक, एस0डी0आर0एफ0, श्री सतीश शर्मा, उपनिरीक्षक, एच0ओ0 नासिर अली, आरक्ष सूर्यकान्त उनियाल, आरक्षी विजेन्द्र कुडियाल, आरक्षी सुशील कुमार, आरक्षी मनोज जोशी, आरक्षी दीपक पन्त, आरक्षी विरेन्द्र काला, आरक्षी दीपक नेगी, आरक्षी दिगम्बर सिंह, फायरमैन रवि चौहान, फायरमैन रोशन कोठारी, फायरमैन प्रवीण कुमार, फायरमैन योगेश रावत, पैरामेडिक्स विनय मोहन।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More