देहरादून: पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया जायेगा। इसमें देश-विदेश के उद्योगपतियों को बुलाया जायेगा। इस सिलसिले में सचिवालय में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि देश-विदेश में उत्तराखण्ड के रहने वाले उद्यमियों, उद्योगपतियों का डेटा इकट्ठा किया जाए। इंवेस्टर्स मीट में उन्हें अनिवार्य रूप से बुलाया जाए। देश और दुनिया के उद्योगपति राज्य में किस क्षेत्र में निवेश कर सकते है। थ्रस्ट सेक्टर के संभावनाओं की पूरी सूची तैयार की जाए। टारगेटेड एप्रोच अपनाया जाए।
बैठक में बताया गया कि उत्तराखण्ड में वेलनेस टूरिज्म, टूरिज्म एंड हाॅस्पिटिलिटी, खाद्य प्रसंस्करण, मैन्यूफैक्चरिंग, हेल्थ केयर, ऊर्जा, सौर ऊर्जा, कृषि, वानिकी, जडी-बूटी, सगंध पादप आदि क्षेत्रों में पूंजी निवेश की प्रचुर संभावना है। राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है। सिंगील विंडो सिस्टम से सभी क्लियरेंस होते है। बैठक में कंफेडेरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री(सीआईआई) को नेशनल पार्टनर बनाये जाने पर विचार किया गया। मीट के लिए नाॅलेज पार्टनर, इवेंट मैनेजर, मीडिया पार्टनर की आवश्यकता पर चर्चा की गई। नाॅलेज पार्टनर, नीतियों, सुविधाओं और निवेश संभावनाओं का बैक ग्राउंड पेपर तैयार करेगा। निवेश क्षेत्रों की सूची तैयार करेगा। इस अवसर पर घोषित की जाने वाली नीतियों की रूपरेखा बनायेगा। इवेंट मैनेजर कांफ्रेंस, उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी तैयारियां करेगा। मीडिया पार्टनर मीडिया प्लान बनायेगा। सोसल मीडिया अभियान चलायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, सचिव कृषि श्री डी.सेंथिल पाण्डियन, एम.डी.सिडकुल श्रीमती सौजन्या सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।