18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया गया

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया गया
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में दि0 30 अक्टूबर 2017 से 04 नवम्बर 2017 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक की अध्यक्षता एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक मुकेश की उपस्थिति में ’सिस्टम इम्पू्रवमेन्ट’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हमें अपने आप को अन्तर्मन से परिवर्तित करना होगा तथा देश के विकास के लिए अपने सभी उत्तरदायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वाहन करना होगा। भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की स्थापना हेतु कम्प्यूटराईजेशन एवं अन्य सहयोगी उच्च तकनीको में पारंगत होने के साथ साथ कर्मचारियों की सभी प्रकार की समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को संवेदनशील एवं मानसिक रुप से दृढ़ होना होगा। उन्होने रेलवे बोर्ड द्वारा तय किये गये मानकांे, समय समय पर दिए गये निदेर्शों एवं सतर्कता संबंधी आवश्यक कदम उठाये को कहा। अगर व्यक्ति अपने सामने होने वाले भ्रष्टाचार के प्रति सजग रहे तो भ्रष्ट सेवाओं में प्रत्यक्ष एव प्ररोक्ष रूप से शामिल लोगों के व्यवहार में अधिक पारदर्शिता लायी जा सकती हैं तथा अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रभावी एवं पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जा सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को संतुष्टि प्राप्त हो सके।

सेमिनार में ’सिस्टम इम्पू्रवमेन्ट‘ विषय पर वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक अरविन्द शर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 वीणा वर्मा, सीनियर ई.डी.पी.एम ज्योति भास्कर कैरो, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राधवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक स्वदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम पी.के.सिंह, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर/ओएण्डएफ एस.एस.कैरो तथा मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी. पाठक ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी डी.के.एस चैहान ने किया। इस अवसर पर मण्डल के समस्त शाखाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

इसी क्रम में आज सेफ्टी कैम्प गोण्डा मेें ’’भ्रष्टाचार द्वारा नैतिकता का पतन’’ विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More