लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने नव वर्ष 2018 का स्वागत करते हुए प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी है और उनके सुख समृद्धि की कामना की है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गांव, गरीब, किसान, नौजवान और अल्पसंख्यको की खुशहाली के लिए लगातार प्रतिबद्ध रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने भी वर्ष 2018 का स्वागत करते हुए कहा है कि नए वर्ष में नए संकल्प के साथ हमें दलितों, वंचितों की सेवा में तत्पर रहना है।