नई दिल्ली: पेंशनभोगी वरिष्ठ नागरिकों ने मानवीय व्यवहार का प्रदर्शन करते हुए सेना और अर्द्धसैनिक बल के शहीदों के लिए धनराशि केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास कार्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह को भेंट की।
भारत पेंशनभोगी समाज के महासचिव श्री एस.सी महेश्वरी के नेतृत्व में वरिष्ठ सेवा निवृत्त नागिरकों ने कल डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की और विभिन्न पेंशन भोगियों की ओर से धन के रूप एकत्रित राशि का चेक भेंट किया। पेंशन भोगियों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री राहत कोष में यह राशि दे रहे हैं, ताकि आतंकविरोधी कार्रवाइयों में प्राण देने वाले सेना और अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिजनों का कल्याण और देखभाल हो सके। चेक के साथ संलग्न पत्र में कहा गया है कि भारत पेंशनभोगी समाज 725 पेंशनभोगी संघों का नेतृत्व करता है और सरकार के प्रति दृढ़ता से खड़ा होने का संकल्प व्यक्त करता है। समाज आग्रह करता है कि हमारे सैनिकों और अर्द्धसैनिक बलों का अपमान करने वाले तथा आतंकवादियों के विरूद्ध कार्रवाई में बाधा डालने वालों के विरूद्ध सख्ती बरती जाए।
पेंशनभोगियों की भावना की सराहना करते हुए डॉ. जितेन्द्र ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दान में दी गई राशि के मूल्य की अनदेखी करते हुए वास्तविकता यह है कि इस राशि का मूल्य कई गुना अधिक है, इसलिए कि यह राशि देशभक्ति की भावना के साथ एकत्रित की गई है और यह योगदान वरिष्ठ नागरिकों के कठिन परिश्रम से अर्जित राशि से दिया गया है।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर गर्व है। भारत की सेना विश्व की श्रेष्ठ सेनाओं में एक है और हम सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान के प्रति आंतरिक रूप से ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक के बलिदान की भरपाई किसी रकम से नहीं की जा सकती, फिर भी दान की यह भावना मातृभूमि के प्रति और हमारे बहादुर जवानों के प्रति संकल्प की फिर से पुष्टि करता है।