16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों मे हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्वि के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपते हुए

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में हो रही भारी बढ़ोत्तरी के विरोध में लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य को वापस लिये जाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।

यह जानकारी देते हुए जिला कंाग्रेेस कमेटी के प्रवक्ता दीपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अपरान्ह जिला एवं शहर कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों में भारी वृद्धि के विरोध में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एकत्रित होकर जुलूस की शक्ल में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जीपीओ की ओर बढ़ रहे थे जहां भारी पुलिस बल का प्रयोग करते हुए रास्ते में रोका गया, जहां सभी कांग्रेसजन सड़क पर बैठ गये। पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेसजनों एवं पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। इसके उपरान्त जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद ए0सी0एम0 लखनऊ को ज्ञापन सौंपा गया। कुछ उत्साहित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर विरोध किया।

श्री मिश्रा ने बताया कि रास्ते में रोके जाने पर सड़क पर बैठे कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार को आम जनता की दिक्कतों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। अंतराषर््ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद जनता को उसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। आम जनता में आक्रोश व्याप्त है

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी ने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। डीजल मंहगा होने से किसान पीडि़त है वह अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है। केन्द्र सरकार डीजल और पेट्रोल पर इतना अधिक टैक्स लगा रही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गये हैं। यदि केन्द्र सरकार इतना अधिक टैक्स न लगाये तो आम जनता को राहत मिल सकती है। भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार जनविरोधी रवैया अपनाये हुए है

शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में भारी वृद्धि करके आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है। पेट्रोल डीजल के दाम अधिक होने से मंहगाई बढ़ रही है। मूलभूत आवश्यक वस्तुएं आम जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है।

श्री मिश्रा ने बताया कि आज के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री प्रमोद सिंह, जिला प्रभारी श्री विनोद मिश्रा, प्रवक्ता श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री पंकज तिवारी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती आरती बाजपेयी, श्रीमती सुधा सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के सर्वश्री आनन्द प्रताप सिंह, नीशू यादव, अभिषेक राज, राहुल अवस्थी, तनु, मो0 अयूब, संतोष मौर्या, शंकर प्रसाद कनौजिया, जितेन्द्र पाण्डेय, आशा यादव, शहर कांग्रेस कमेटी के सर्वश्री जे0पी0 मिश्रा, के0के0 शुक्ला, राममोहन अग्रवाल, संतोष सिंह, योगेन्द्र सिंह नेगी, सुरेन्द्र शुक्ला, के0डी0 शुक्ला, जमशेद रहमान, आर0बी0 सिंह, दुर्गाशंकर दुबे, राजेन्द्र पाण्डेय, अशोक उपाध्याय, जावेद मलिक, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, आर0पी0 सक्सेना, शब्बीर अहमद, ललिता शर्मा, सीमा शर्मा, पुष्पलता सिन्हा सहित सैंकड़ों की संख्या में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More