लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने पेट्रोल पम्पों पर हो रही घटतौली को रोकने हेतु सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर प्रदेश स्तर पर व्यापक चेकिंग कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न कंपनियों के संचालित लगभग 6,600 पेट्रोल पंपों की चेकिंग कराकर घटतौली करने वाले पेट्रोल पम्पों के गिरोह पर नियमानुसार कार्यवाही कराने के साथ सम्बन्धित जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत आख्या निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त गठित टीम में कार्यकारी मजिस्ट्रेट, जिला पूर्ति अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी, बाट-माप विभाग के निरीक्षक, आॅयल कम्पनी के अधिकारी सहित जिला पूर्ति कार्यालयों के पूर्ति निरीक्षक सहित अन्य तकनीकी स्टाफ को भी सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पेट्रोल पम्प पर घटतौली किये जाने हेतु लगाये गये चिप अथवा चिप लगाये जाने की पुष्टि मिलने पर सम्बन्धित डिस्पेंसिंग यूनिट को ही सील कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु आख्या अपर मुख्य सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग को प्रेषित की जायेगी।
मुख्य सचिव ने आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष जिंदल, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव खाद्य रसद सहित सम्बन्धित आॅयल कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर घटतौली रोकने हेतु नियमानुसार कड़ी कार्रवाई कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपदीय अधिकारियों को अभियान चलाकर घटतौली के विरुद्ध व्यापक चेकिंग कराकर जिलाधिकारियों के माध्यम से आख्या प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
श्री भटनागर ने खाद्य विभाग को निर्देश दिये हैं कि पेट्रोल पम्पों पर की जा रही घटतौली को रोकने हेतु निरीक्षण के लिये संयुक्त टीम गठित किये जाने एवं निरीक्षण हेतु निर्धारित प्रारूप एवं आवश्यक निर्देश आज ही सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों सहित जिलाधिकारियों को भी निर्गत कर दिये जायें। उन्होंने घटतौली करने वाले अथवा प्रयास करने वाले पेट्रोल पम्पों में चिप्स लगे अथवा लगे चिप्स हटाने की पुष्टि होने पर सम्बन्धित डिस्पेंसिंग यूनिट को ही सील किया जायेगा।