जालंधर: जालंधर में आज एक व्यक्ति ने स्थानीय सिटी रेलवे स्टेशन के पास एक फ्लाईओवर से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। वह नशे के मामले में सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था। कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान गौरव के रूप में की गयी है । वह नशा तस्करी के सिलसिले में सजा काट रहा था और 45 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आया था । वह शहर का रहने वाला था ।
पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि बुधवार को गौरव के पैरोल की अवधि समाप्त हो गयी थी । उसके भाई ने कहा कि वह वापस छोड़ आएगा लेकिन गौरव मना करते हुए कहा कि वह स्वयं चला जाएगा ।
पुलिस ने बताया कि गौरव मंगलवार को ही घर से जेल जाने के लिए निकला था मगर आज सुबह उसने पुल से कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली ष उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्वाई की जा रही है ।