मलेशिया में खेले गए एक दोस्ताना मैच में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मलेशिया को 2-0 से मात दी। कोच मेमोल रॉकी के दिशा-निर्देश खेल रही भारतीय महिला टीम ने प्यारी जाका के दो गोल की बदौलत मलेशिया को हराया।
मुकाबले के पहले हाफ से ही टीम ने मलेशियाई खिलाड़ियों पर पकड़ बना रखी थी। शुरुआती के दस मिनट के अंदर ही भारत को दो गोल करने के मौके मिले। चौथे मिनट में ग्रेस ने बॉक्स के अंदर गेंद को ड्रिबल किया मगर शॉट सीधे गोलकीपर नुरुल अजुरीन के हाथों में गया। इसके ठीक कुछ ही मिनटों बाद मिडफील्डर डालिमा छिब्बर ने बॉक्स के बाहर से ही शॉट मारा पर फुटबॉल इस बार भी सीधे गोलकीपर नुरुल के हाथों में गया।
Kudos to the Women's Football Team for winning the International friendly match against Malaysia. #ShePower #BackTheBlue #MASvsIND https://t.co/wQBu5jigvZ
— Praful Patel (@praful_patel) August 1, 2017
#MediaWatch 'Pyari Xaxa helps India beat Malaysia 2-0' @HTSportsNews #ShePower #MASvIND #BackTheBlue
Read: https://t.co/CorT3Ia1Bs pic.twitter.com/nR2h1JVhAb
— Indian Football Team (@IndianFootball) August 1, 2017
मुकाबले के 24वें मिनट में कमला देवी ने एक हेडर मारा लेकिन गोलकीपर नुरुल ने फुल स्ट्रेच के साथ गेंद को नेट में जाने से रोक लिया। फिर 27वें मिनट में परमेश्वरी देवी ने फ्री किक ली मगर विरोधी डिफेंडर एसलिलाह एसर ने बॉल को आसानी से क्लियर कर दिया।
हालांकि पहले हाफ में खिलाड़ियों ने जरूर प्रयास किये लेकिन खराब फिनिशिंग की वजह से टीम एक भी गोल दागने में असफल रही।
दूसरे हाफ में भी मलेशियाई टीम बेहद लकी रही लेकिन भाग्य के भरोसे मैच ज्यादा देर तक नहीं चलने वाला था। प्यारी ज़ाका ने 79वें मिनट पर टीम के लिए पहला गोल दागा। इसके ठीक चार मिनट बाद प्यारी ने दूसरा गोल दाग कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। मैच के बाद कोच मेमोल ने टीम की जमकर तारीफ़ की और कहा, ” ये लड़कियों के मेहनत का फल है।”
2 comments