लखनऊ: श्री अरविन्द कुमार जैन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु प्रतिदिन कानून एवं व्यवस्था संबंधी अभियान चलाकर प्रतिदिन आख्या भेजने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों एवं समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को भेजे गये परिपत्र में कहा गया है कि वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार की विकास योजनाएं प्रचलित हैं और उन योजनाओं के सापेक्ष ग्राम पंचायतों को काफी धन आवंटित हो रहा है। इस कारण जनता में पंचायत चुनाव जीतने की महत्वाकांक्षा एवं प्रतिद्वंदिता में वृद्धि हुई है । चुनाव में कड़ी प्रतिद्वंदिता के कारण धनबल एवं बाहुबल का प्रयोग किये जाने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है। उक्त परिस्थितियों में गांव में गुटबाजी व तनाव होने के कारण हिंसक घटनाओं की सम्भावना हो सकती है। जिसके दृष्टिगत ऐसे स्थानों को चिन्हित करके समस्याओं का समाधान तथा वैधानिक कार्यवाही समय रहते की जाये।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिये प्रतिदिन कानून एवं व्यवस्था संबंधी अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अभियान के दौरान 22 बिन्दुओं पर सूचनाएं तैयार कर परिक्षेत्रीय माध्यम से दिनांक 01-07-2015 से प्रतिदिन मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये गये हैं।