बुलन्दशहर: थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखनवाड़ा निवासी श्री बबलू कुमार व श्री घनश्याम के घेरों से 6 गोवंशीय पशुओं को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी करके भोगपुर लखनवाड़ा के बीच नहर पटरी पर वध करके मांस को उठा ले गये और अवशेष छोड़ गये। इस संबंध में थाना अरनिया पर मु0अ0सं0 41/17 धारा 380 भादवि व 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व 3/11 पशु कू्ररता निवारण अधि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी, वीट उ0नि0 व वीट आरक्षी को निलम्बित कर दिया गया है। घटना के अनावरण के हेतु पुलिस की कई टीमें गठित की गयी है।