नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल 17 मई 2017 को कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विषय में भारतीय कारपोरेट कार्य संस्थान (आईआईसीए) के प्रमाणपत्र कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य उद्बोधन देंगे और बैच 2 के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम गुरुग्राम के मानेसर स्थित आईआईसीए के परिसर में आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान ‘प्रभावशाली सीएसआर के लिए सीएसआर प्रोफेशनल्स की भूमिका’ विषय एक पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी। इसकी अध्यक्षता भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत सार्वजनिक उद्यम विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री मधुकर गुप्ता करेंगे।
अन्य पैनल सदस्यों में 1. ओएनजीसी की सीएसआर एवं एचआर महाप्रबंधक सुश्री अलका मित्तल 2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एचआर निदेशक श्री आर.एन. बगदलकर 3. सीएफ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री मीनाक्षी बत्रा 4. एसआरएफ फाउंडेशन के निदेशक श्री सुरेश रेड्डी 5. आईबीएम के कंट्री हैड श्री आशीष गौतम 6. डालमिया भारत फाउंडेशन के समूह प्रमुख एवं उप कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) और सीओओ श्री विशाल भारद्वाज 7. एचडीएफसी लाइफ के वरिष्ठ ईवीपी और मुख्य एचआर अधिकारी श्री राजेन्द्र घाघ शामिल हैं।
कंपनी अधिनियम 2013 पारित होने के साथ ही सीएसआर देशभर में अहम हो गया है। पिछले दो वर्षों के दौरान करीब 8000 कंपनियों ने सालाना सीएसआर गतिविधियों में हिस्सा लिया। कंपनी अधिनियम 2013 की अनुसूची 7 में उल्लिखित विभिन्न सीएसआर गतिविधियों में प्रतिवर्ष करीब 9000 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। वित्त वर्ष 2014-15 की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में सीएसआर खर्च में काफी अधिक वृद्धि हुई। कारपोरेट कार्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सीएसआर पर कुल खर्च 8851 करोड़ रुपये से बढ़कर 9000 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है। यह आंकड़ें 5097 कंपनियों के आधार पर है।
कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में आईआईसीए सर्टिफिकेट कार्यक्रम 09 माह का ऑनलाइन पाठ्यक्रम है, जिसका मूल रूप से 2013 में अधिनियम बनने के बाद, सीएसआर से जुड़ी चुनौतियों एवं विकास/मुद्दों पर जोर है। कार्यक्रम 2015 में 170 सीएसआर प्रोफेशनल्स और वर्तमान में जारी द्वितीय बैच के 130 छात्रों को प्रमाणित कर चुका है।
जुलाई 2015 में सम्पन्न हुए कार्यक्रम के प्रथम बैच में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, पेप्सिको, टाटा कैपिटल, हेल्प एज इंडिया, एनटीपीसी, ओएनजीसी, बीएचईएल, बीएसई और टाइटन आदि कंपनियों के प्रतिभागी शामिल थे। दूसरे बैच में भी आईओसीएल, ओएनजीसी, एचएएल, बीईएल, एनटीपीसी, सिस्को और आईबीएम जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिभागी शामिल हैं।
सीएसआर ऑनलाइन कोर्स में आईसीपी को राष्ट्रीय कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व संगठन (एनएफसीएसआर) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। इस संगठन को अप्रैल 2012 में केन्द्रीय कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य सरकारी, गैर सरकारी एवं अन्य सामाजिक संगठनों को मिलकर कार्य करने के लिए कारपोरेट क्षेत्र में एक बेहतर माहौल का निर्माण करना है।