देहरादून: अंडर-प्रिविलेज बच्चों की शिक्षा पर कार्य करने वाली संस्था ‘प्रतिष्ठा फाउंडेशन’ ने आज भारुवाला ग्रांट के जूनियर हाईस्कूल में एक विज्ञान की कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्था के कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में पढने आने वाले बच्चों को विज्ञान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना था | कार्यशाला में संस्था ने बच्चों को विज्ञानं से जुड़े अलग-अलग प्रकार के प्रयोगों को भी कर के दिखाया. इस दौरान बच्चों ने अलग-अलग छेत्रो से सम्बंधित सवालों को भी पूछा. जिसका जवाब संस्था के सदस्यों ने बच्चों को दिया. अंत में कार्यशाला में शामिल बच्चों को एनजीओ की तरफ से कार्यशाला को ध्यान पूर्वक सुनने और पूछे गये प्रश्नों के सही उत्तर देने पर गिफ्ट्स भी दिए.
इस दौरान प्रांजल शर्मा ने बताया की बच्चों ने विज्ञानं के प्रति जो रूचि दिखाई है वो काबिलेतारीफ है. और आज के समय में इन बच्चों को विज्ञानं की जानकारी होना आवश्यक है. उन्होंने बताया की संस्था आगे भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित करती रहेगी ताकि बच्चों को आगे बढने का मौका मिले.
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती घिल्डियाल ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए कहा की संस्था द्वारा ऐसी कार्यशालाएं आयोजित करने से बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा और विज्ञानं से जुडी रोचक जानकारियों को एकत्रित करने में मदद मिलेगी.
इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक कोठियाल, उपाध्यक्ष प्रांजल शर्मा, सचिव दीप प्रकाश पंत, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर, सहित ,विवेक राणा , कृतिका गुप्ता, सोनाली कोठियाल ,अमन भट्ट, श्वेता सिंह , यशवंत भट्ट, मेघा मल्ल, वैशाली गुरुंग, उमंग गर्ग, मुज़क्किर, संदीप रावत, अदिति गर्ग ,और कृतिका दयाल आदि उपस्थित रहे|