नई दिल्ली: केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने स्वीकार किया है कि एक अध्ययन के अनुसार आस-पास के कार्बन प्रदूषण के कारण ताज महल का सफेद संगमरमर पीला पड़ रहा है। कल लोक सभा में श्री राजन विचारे के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ताज समलम्ब क्षेत्र प्राधिकरण ने ताज महल के 500 मीटर के दायरे में पेट्रोल तथा डीजल गाड़ियों के चलने पर रोक लगा दी जाय। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने ताज महल के आस-पास चलने वाली छोटी पेट्रोल तथा डीजल गाड़ियों को सी.एन.जी. गाड़ियों में बदलने के आदेश दिये हैं।
डा. हर्ष वर्धन ने बताया कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी हर प्रयास कर रहे हैं और इस संबंध में जारी निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए तमाम गाड़ियों का चालान किया गया है।