देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हनुमान जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा कि प्रभु हनुमान भारतीय चेतना के एक अद्भुत अंग एवं विलक्षण नायक है। प्रभु हनुमान कभी भी असफल नही हुए क्योंकि वे ज्ञान के साथ-साथ गुणों के भी सागर थे। उन्होंने कहा कि प्रभु हनुमान शक्तिशाली, अपराजेय व संकटमोचक है। इसके बावजूद हम उन्हें कभी अपनी शक्ति का दुरूपयोग करते हुए कही नहीं पाते है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु हनुमान के चरित्र की सबसे बडी विशेषता उनका शक्तिमान होना ही नही बल्कि उनका ज्ञान के साथ-साथ गुणों का भी सागर होना है। उन्होंने इस पावन पर्व पर प्रभु हनुमान के जीवन चरित्र को प्रेरणास्पद बताते हुए उनकी शिक्षाओं एवं आदर्शों का अनुकरण करने को कहा है।