देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस (14 सितम्बर ) पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
श्री अग्रवाल जी ने कहा है कि 14 सितम्बर, 1949 के दिन आजादी के बाद हिन्दी को देश की मातृ भाषा का गौरव प्राप्त हुआ है एवं हिन्दी ही वह भाषा है, जिसने भारत की आजादी के लौ को कभी कम नहीं होने दिया। जीवन में भाषा का बडा महत्व है। भाषा से ही हम संस्कारिक होते है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मातृ भाषा के प्रति प्रेम रखकर ही हम वास्तविक रूप में देश के विकास में भागीदार बन सकते है। विश्व में सार्वधिक बोले जाने वाली भाषाओं में हिन्दी एक है हमें अपनी मातृ एवं राजभाषा हिन्दी पर गर्व करना चाहिए।
विधान सभा अध्यक्ष ने युवाओं से आहृन किया है कि दुनिया के विभिन्न भाषाओं को सीखें लेकिन हिन्दी के प्रति अपने लगाव को कभी कम न होने दे क्योंकि मातृ भाषा ही हमें हमारी माटी से जोड़े रखती है।