लखनऊः राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग आगामी 9 से 11 अगस्त तक तीन दिनलखनऊ बैठक कर उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों की शिकायतों व समस्याओं की जनसुनवाई करेगा।
प्रमुख सचिव गृह श्री अरविन्द कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के वह व्यक्ति जिनका लोक सेवक के द्वारा उत्पीड़न या उत्पीड़न रोकने में की गयी उपेक्षा की शिकायत हो, वे अपनी शिकायत मा0 आयोग को 29 जुलाई तक रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, सी ब्लाक, जीपीओ काम्पलेक्स, नई दिल्ली को प्रेषित कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त पीड़ित/शिकायतकर्ता अपनी शिकायतें आयोग की म.उंपस रतसंूदीतब/दपबण्पद एवं फैक्स नं0-011.24651334 पर भी दिनांक 29 जुलाई, 2017 तक प्रेषित कर सकते हैं। उक्त शिकायतों में से जो शिकायत सुनवाई के लिए उपयुक्त पाये जायेंगे उनको आयोग द्वारा ग्रहण किया जायेगा तथा उन शिकायतकर्ताओं को शिकायत निवारण हेतु जन सुनवाई स्थल एवं समय की सूचना मा0 आयोग द्वारा यथा समय पृथक से प्रेषित की जायेगी।