लखनऊ: प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि प्रदेश के उन्नति और विकास के लिए विभागीय राजस्व शत्-प्रतिशत प्राप्त किया जाना आवश्यक है, इसके लिए समस्त अधिकारी राजस्व लक्ष्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टाम्प वादों में दी जाने वाली नोटिस को आॅनलाइन किया जाए।
श्री नंदी ने यह विचार आज यहां आई0जी0 कैम्प कार्यालय, गोमतीनगर, लखनऊ में विभागीय राजस्व समीक्षा के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अधिकारी तकनीकी दक्षता हासिल करें। माह नवम्बर, 2017 में स्टाम्प राजस्व लक्ष्य 1180 करोड़ रुपए का था, जिसके सापेक्ष 1066.03 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। माह नवम्बर, 2017 में सर्वाधिक राजस्व प्राप्त करने वाले जनपद गोरखपुर, बाराबंकी और गाजियाबाद की प्रगति पर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
श्री नंदी ने कहा कि स्टाम्प वाद शीघ्रता व गुणवत्तापरक रूप से निपटाने व विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर महानिरीक्षक सुश्री कामिनी चौहान रतन एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
7 comments