लखनऊ: उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि सुखी मन शिक्षक, गुणवत्तापरक शिक्षा, नकलविहीन परीक्षा तथा तनावमुक्त विद्यार्थी उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रदेश के समस्त कुलपतिगण से कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा का अनुकूल माहौल बनाये रखंे तथा शैक्षिक पंचांग के अनुसार पठन-पाठन की प्रक्रिया को सम्पादित किया जाय और शैक्षिक कैलेण्डर के अनुसार पाठ्यक्रम का शैक्षणिक कार्य कराया जाय। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर विश्वविद्यालय परिसर में अनुकूल शैक्षणिक वातावरण बनाये रखने के निर्देश दिये।
डा0 दिनेश शर्मा आज यहाँ योजना भवन में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विश्वविद्यालयों में नये शैक्षिक सत्र 2018-19 की तैयारियों एवं उच्च शिक्षा से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में प्रथम बार प्रदेश के 15 विश्वविद्यालयों में से 12 विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर की कक्षायें 10 जुलाई तक प्रारम्भ हो गयी है। उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर तथा जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में प्रत्येक दशा में आगामी 16 जुलाई तक स्नातक की कक्षाएं प्रारम्भ करने के लिये कहा।
समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जनहित गारन्टी अधिनियम के अन्तर्गत एन0ए0डी0 (नेशनल एकेडमिक डिपाॅजिटरी) से मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट एवं एन0एस0एस0 (नेशनल सर्विस स्कीम) सर्टिफिकेट छात्र-छात्राओं को आनलाइन सुलभ कराने हेतु समस्त डाटा अपलोड किये जाने के निर्देश दिये।
डा0 शर्मा ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाय। बैठक के दौरान उन्होंने महाविद्यालयों की सम्बद्धता तथा अन्य कार्यों की भी समीक्षा की और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने के लिये कहा।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा श्री संजय अग्रवाल, सचिव उच्च शिक्षा, श्री रमेश मिश्र, विशेष सचिव उच्च शिक्षा, श्रीमती मधु जोशी सहित समस्त विश्वविद्यालय के कुलपतिगण एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।