देहरादून: प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लक्ष्मणराव इनामदार की जन्म शताब्दी के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सहकार सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के सहकारिता मंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री रावत ने कहा कि सहकारिता ही समग्र विकास की धुरी है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में पलायन चिन्ता का मुख्य विषय बन गया है। लेकिन सहकारिता से पलायन को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के भरपूर सहयोग से हम प्रदेश से हो रहे पलायन को रोकने में सफल रहेगें।