लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 08 जनपदों में ट्राॅमा सेन्टरों की स्थापना एवं उनके संचालन हेतु 80,86,394 रूपये की धनराशि जारी करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से ट्राॅमा सेन्टरों में मानीटर लार्ज स्क्रीन विथ ईसीजी, एसपीओटू, एनआईबीपी, ईटीसीओटू का क्रय किया जायेगा। इस सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं।
इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार प्रदेश के 08 जिलों में ट्राॅमा सेन्टरों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गयी थी, प्रत्येक ट्राॅमा सेन्टरों में विभिन्न उपकरणों के साथ-साथ 05-05 मानीटर लार्ज स्क्रीन विद ईसीजी, एसपीओटू, एनआईबीपी तथा ईटीसीओटू की खरीद की जानी है। इस प्रकार कुल 40 मानीटर लार्ज स्क्रीन विद ईसीजी, एसपीओटू, एनआईबीपी, ईटीसीओटू क्रय किये जाने हैं, जिसमें से 12 माॅनीटर लार्ज स्क्रीन विद ईसीजी, एसपीओटू, एनआईबीपी तथा ईटीसीओटू की खरीद के लिये पहले ही धनराशि जारी की जा चुकी है। अवशेष 28 मानीटर लार्ज स्क्रीन विद ईसीजी, एसपीओटू, एनआईबीपी, ईटीसीओटू क्रय हेतु 80,86,394 रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।
महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक उपकरणों की खरीद उद्योग विभाग द्वारा जारी आदेशों के तहत की जाय। यदि मानक से इतर उपकरणों/मशीनों/साज-सज्जा सामग्री क्रय की जाती है, तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभागाध्यक्ष/क्रय अधिकारी का होगा। उपकरणों का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कुशल मानव श्रमशक्ति की उपलब्धता तत्परता से सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। स्वीकृत धनराशि पी0एल0ए0, बैंक अथवा डाकघर में नहीं रखी जायेगी तथा जिस प्रयोजन हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी है, उसमें ही उसका उपयोग किया जायेगा।