लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जेलों से बंदियों के फरार होने, जेलों में उपद्रव आदि की घटनाओं पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करने हेतु प्रदेश के 43 कारागारों में अतिरिक्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे एवं आवश्यक उपकरण लगाए जाने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं को दिए गए हैं।
शासनादेश के अनुसार जिला कारागार सोनभद्र एवं बागपत सहित प्रदेश के 43 कारागारों में अतिरिक्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे, सहवर्ती उपकरण तथा उपयुक्त केबलिंग की स्थापना की जायेगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही 6.01 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। स्वीकृत धनराशि में से 2,40,44,384 रुपये की धनराशि कार्यदायी संस्था को अग्रिम रूप से उपलब्ध करा दी गई है। क्रय किए जाने वाले उपकरणों की गुणवत्ता एवं दर सुनिश्चित करने का दायित्व महानिरीक्षक कारागार को होगा।