लखनऊ: प्रदेश में खोले गए गेहूँ क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 21,436.15 मी0टन गेहूँ की खरीद हो चुकी है। इसके एवज में 3604 किसानों के खातों में 37.19 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। पिछले साल इस समयावधि में लगभग 117.55 मी0टन गेहूँ की खरीद की गयी थी।
गौरतलब है कि सरकार ने रबी क्रय वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत 50 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य रखा है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 12571.95 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है।
उल्लेखनीय है कि जो किसान खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुके हैं, उन्हें गेहूँ बेचने के लिए दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। जिन किसानों ने अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वे खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल ीजजचरूध्ध्ूूूण्बिेण्नचण्दपबण्पद पर किसी भी जनसुविधा केन्द्र या साइबर कैफे से अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर सम्पर्क किया जा सकता है।