17.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रदेश में गुमशुदा बच्चों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा: अपर पुलिस महानिदेशक

उत्तराखंड

देहरादून: श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रदेश में गुमशुदा बच्चों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु दिनांक 01.02.2018 से ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल में 05-05 टीम ऊधमसिंहनगर में 04 उत्तरकाशी में 02 व शेष जनपदों में 01-01 तलाशी टीम (प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4), व तलाशी टीम की सहायता हेतु 01-01 विधिक व टेक्निकल टीम का गठन किया गया है।

मुख्यालय स्तर पर उक्त अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती शाहजहाँ जावेद खान, अपर पुलिस अधीक्षक, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड हैं, जिनके द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे उक्त अभियान का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

अभियान ऐसे समस्त सम्भावित स्थान जहां बच्चों के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स/ढाबों/कारखानों/बस अड्डा/रेलवे स्टेशन आदि में चलाया जा रहा है। अभियान में अन्य सम्बन्धित विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उपरोक्त तलाशी टीमों द्वारा अपने जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों/राज्यों के गुमशुदा बच्चों को भी तलाश किया जा रहा है।

अभियान में दिनांक 01.02.2018 से दिनांक 07.02.2018 तक समस्त टीमों के कठिन परिश्रम, लगन व मेहनत से कुल 91 बच्चों को बरामद किया जा चुका है, जिसमें से 14पंजीकृत (अन्य राज्य पंजीकृत-03) तथा 77 अपंजीकृत हैं। बरामद कुल 91 बच्चों में 69 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है तथा शेष 22 बच्चों को पुनर्वास हेतु बालगृह दाखिल किया गया है, जिनके परिजनों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी की जा रही है। बरामद बच्चों में काफी संख्या में ऐसे बच्चे भी हैं, जो काफी समय से अपने परिजनों से बिछुड़े हुए थे। हरिद्वार ऑपरेशन टीम द्वारा उत्तर-प्रदेश में पंजीकृत 02 गुमशुदा बालक तथा रेलवेज टीम द्वारा हरियाणा में पंजीकृत 01 बालक को बरामद किया गया है।

अभियान में जनपद पौड़ी टीम द्वारा थाना धुमाकोट में पंजीकृत मु0अ0सं0 01/18 धारा 365 भादवि की गुमशुदा कु0 दिया सुन्दरियाल उम्र 14 वर्ष पुत्री भगवती सुन्दरियाल निवासी डुमलोट बसोली पो0 डूंगरी पट्टी गुजडू जनपद पौड़ी गढ़वाल को सकुशल बरामद किया गया। उक्त बालिका को ऑपरेशन टीम के अथक प्रयास द्वारा रामनगर बस अड्डे से बरामद किया गया। गुमशुदा दिया द्वारा बताया गया कि स्कूल में बच्चे किसी बात को लेकर उसे चिढ़ाते थे, इसलिए वह स्कूल से चली गयी थी। अपनी गुमशुदा बालिका को पाकर दिया के माता-पिता काफी खुश हुए तथा उनके द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम का धन्यावाद किया गया।

ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा थाना हल्द्वानी में पंजीकृत मु0अ0सं0 98/13 दिनांक 09.02.13 की गुमशुदा कु0 पूनम पुत्री होरी लाल निवासी कमलवागांजा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 10 वर्ष को बरेली उ0प्र0 से सकुशल बरामद किया गया। अपनी गुमशुदा बालिका को पाकर पूनम के माता-पिता द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम की काफी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

ऑपरेशन स्माइल टीम चम्पावत द्वारा थाना बनबसा में पंजीकृत मु0अ0सं0 68/17 धारा 365 भादवि गुमशुदा रघुवीर राम उम्र 13 वर्ष पुत्र गंगा राम निवासी देवीपुरा मजगांव तथा विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र किरन राम निवासी देवीपुरा बनबसा को क्रमशः जनपद हरिद्वार व बनबसा से सकुशल बरामद किया गया। टीम द्वारा उपरोक्त बच्चों की तलाश हेतु सी0सी0टी0वी0 फुटेज की सहायता, पम्पलेट चस्पा कर बाहरी व सीमावर्ती राज्यों से तथा रोडवेज से सम्पर्क किया गया तो रोडवेज से जानकारी हुई कि उक्त दोनो बच्चे बस से हरिद्वार गये हैं, जहां दोनो बच्चों को धार्मिक स्थल बस अड्डा होटल तथा ढाबों, रेलवे स्टेशन में तलाश किया गया, तो ज्योति भोजनालय निकट रेलवे स्टेशन हरिद्वार में रघुवीर राम मिला तथा उसने बताया कि विनोद आज ही बनबसा की बस में बैठा है, जिसे खटीमा बनबसा बॉर्डर से टीम के अथक प्रयासों द्वारा बरामद किया गया। अपने गुमशुदा बच्चों को पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना न रहा तथा उनके द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम की काफी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More