लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के अंतर्गत प्रदेश में वर्तमान रबी सीजन में सरसों 264225 मीट्रिक टन, चना 201300 मीट्रिक टन तथा मसूर 121075 मीट्रिक टन क्रय का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष यह खरीद विगत 02 अप्रैल से 90 दिनों के अंदर सुनिश्चित की जानी है।
श्री शाही ने बताया कि रबी सीजन के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा दलहन व तिलहन फसल उपज की खरीद हेतु अनुमति प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह खरीद पीसीएफ के साथ-साथ सहकारिता विभाग की एजेंसी उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन द्वारा की जाएगी ।
कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसानों को यथासंभव सुविधा प्रदान करते हुए दलहन और तिलहन के लिए निर्धारित खरीद लक्ष्य को तय समय में पूर्ण करें।