लखनऊ: जनपद शामली के झिंझाना नगर पंचायत में महर्षि कश्यप जयंती समारोह के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें लगभग 5000 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर 38 सड़कों का उद्घाटन किया तथा कृष्णा नदी पर दो पुलों का शिलान्यास किया। इन पुलों को जनवरी 2019 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। इससे पहले उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिजनौर में स्वर्गीय श्री लोकेन्द्र चैहान के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके परिवार को सांत्वना प्रदान की इसके बाद उन्होंने बिजनौर में अनेक योजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
जन सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों का जीवन स्तर सुधारने के लिये संकल्पित है इसलिए हर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा हैं ताकि किसानों की उपज मंडी तक ले जाने में कोई परेशानी न हो।उन्होंने कहा की सरकार किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने तथा उनकी आय दो गुनी करने के हर संभव उपाय करेगी।