Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रधानमंत्री के ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के अन्तर्गत नये भारत के निर्माण में प्रदेश की अहम भूमिका

प्रधानमंत्री के ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के अन्तर्गत नये भारत के निर्माण में प्रदेश की अहम भूमिका
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गाजियाबाद स्थित कविनगर रामलीला मैदान में कैलाश मानसरोवर चारधाम यात्रा एवं काँवड़ तीर्थ यात्रियों को समर्पित कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर नये भारत के निर्माण के लिए ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 92.8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह भवन देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों एवं पयर्टकों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ प्रदेश को प्रतीक के रूप में देश के पयर्टन मानचित्र मंे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करेगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में पयर्टन की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पयर्टन के माध्यम से रोजगार, आर्थिक विकास तथा पूंजी निवेश की दिशा में कारगर कदम उठाने की जरूरत है। प्रदेश में धार्मिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक तथा ऐतिहासिक, पारिस्थितिकी पयर्टन (ईको टूरिज्म), चिकित्सा पयर्टन, साहसिक पयर्टन के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिये गये हैं। कैलाश मानसरोवर भवन मंे जहां मानसरोवर यात्रा, सिंधु दर्शन तथा काँवड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं उत्तर प्रदेश के पयर्टन को भी देश-विदेश में प्रचारित किया जा सकेगा।

योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कंेद्र सरकार बिना किसी भेदभाव, गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान के कल्याण के लिये संकल्पित है, वहीं प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के आधार पर सभी वर्गों के विकास के लिये कल्याणकारी एवं विकासोन्मुखी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारें जनता की समस्याओं के समाधान के लिये होती हैं। वे जनसमस्या के निराकरण के लिये संकल्पित रहती हैं। जनसभा में अभिभावकों द्वारा विद्यालयों में फीस वृद्धि एवं ‘एक देश एक शिक्षा’ के विषय में उठाए गये बिन्दु पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन समस्याओं का निकारण करने के उद्देश्य से उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जा चुका है, जो शीघ्रता से अभिभावकों द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर निर्णय लेगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत नये भारत के निर्माण तथा देश को एक महाशक्ति बनाये जाने के उद्देश्य से गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा असुरक्षा जैसी समस्याओं का निराकरण करने के लिये कारगर कदम उठाए गए हैं। देश के 125 करोड़ नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिये नये भारत की जरूरत है, जिससे देश को स्वस्थ्य, स्वच्छ, समर्थ, तथा आर्थिक सामाजिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। यह कार्य संकल्प से सिद्धि के अन्तर्गत पूरा किया जा सकता है। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिये अभी तक 93 प्रतिशत भुगतान का उल्लेख करते हुए आगामी पेराई सत्र से पूर्व शत-प्रतिशत भुगतान करने के भी निर्देश दिये।

प्रदेश के 86 लाख किसानों को 8 सितम्बर, 2017 से किसान ऋण मोचन पत्र शिविरों के माध्यम से निर्गत किये जायेंगे। इससे किसानों को लाभ होगा। प्रदेश सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध काँवड़ तीर्थ यात्रा को सकुशल एवं सम्मानपूर्वक तरीके से सम्पन्न किया गया है। आशंका थी कि 4 करोड़ तीर्थ यात्रियों के समागम से कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, परन्तु शासन-प्रशासन द्वारा इसके लिये समुचित व्यवस्था की गयी। सभी धर्म संवैधानिक प्रक्रिया के तहत अपने त्योहार, पर्वों को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायंे इसके लिये सरकार द्वारा चाक चैबंद व्यवस्था की गयी है तथा सरकार के गठन के उपरान्त कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

प्रदेश सरकार द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिये बौद्ध परिपथ की तरह मथुरा परिपथ, अयोध्या परिपथ के रूप में पर्यटन की विभिन्न योजनाओं को साकार किया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किये जाने की योजना प्रक्रिया में है। इससे पूर्व उन्होंने संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित जनसमूह को संकल्प का पाठ दोहराने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री जी ने एनसीआर से सटे क्षेत्र खोड़ा के समग्र विकास के लिये 16 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था एवं ग्राम सभा से नगर पालिका के रूप में उच्चीकृत करने का भी उल्लेख किया।

कार्यक्रम में भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री जनरल वी0के0 सिंह ने अपने सम्बोधन में गाजियाबाद के विकास के लिये मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृत योजना तथा विशेष सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। प्रदेश की पयर्टन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने कैलाश मानसरोवर भवन में पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं तथा प्रदेश मंे लागू पयर्टन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। धमार्थ कार्य मंत्री चैधरी लक्ष्मी नारायण ने अपने सम्बोधन में आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कैलाश मानसरोवर भवन की पृष्ठभूमि के बारे मंे भी जानकारी दी।

इस अवसर पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग, सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव सूचना एवं पयर्टन श्री अवनीश कुमार अवस्थी, मण्डलायुक्त मेरठ डाॅ0 प्रभात कुमार सहित उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More