लखनऊ: राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के अन्त तक लगभग 2500 किलोमीटर से अधिक सड़के बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना के तहत पहली बार प्रदेश में 1741.60 किमी0 सड़कों का कार्य नयी तकनीक से शुरू किया गया है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव यह जानाकरी देते हुए बताया कि वर्ष 2016-17 में 1959.44 किलोमीटर बनायी गयी सड़कों के सापेक्ष वर्ष 2017-18 में अब तक 2063.73 किलोमीटर सड़कें बनायी जा चुकी हैं।
सड़कों के निर्माण में नयी तकनीक का प्रयोग किये जाने पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि 2017-18 की योजना में पहली बार नयी तकनीकों (वेस्ट प्लास्टिक, कोल्ड मिक्स, नैनो टेक्नोलोजी, जूट जियो टेक्सटाईल्स, फ्लाई ऐश, सीसी ब्लाक) का प्रयोग कर 1741.60 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। नयी तकनीकों का प्रयोग कर अद्यतन 206.71 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है एवं अन्य कार्य प्रगति पर है।