देहरादून: मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के प्रबंधक श्री धीरज शर्मा व परियोजना के उत्तराखण्ड में नोडल अधिकारी श्री प्रतीक मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर परियोजना के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी चिकित्सालयों में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार द्वारा प्रदेश के लिए 100 जनऔषधि केंद्र की स्वीकृति दी गई है।
श्री शर्मा ने बताया कि जनऔषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध होंगी, जो कि बाजार में उपलब्ध दवाईयों से काफी सस्ती होंगी। इन केंद्रों की स्थापना के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार में एमओयू करना होगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को उपसब्ध करवाएं ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।