नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ढाका में हुए हमले के कारण लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
“ढाका में हुए हमले के दुख को हम शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। मैंने प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की है और कड़े शब्दों में इस घृणित हमले की निंदा की है।
भारत दु:ख की इस घड़ी में बांग्लादेश के अपने भाई-बहनों के साथ मजबूती से खड़ा है।
मेरे संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने कहा ‘’मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूँ” ।