नई दिल्लीः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे खुद को पंजीकृत कराएं और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करें।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं। भारत के निर्वाचन आयोग को बधाई, जिसकी इस दिन स्थापना हुई।
मैं सभी पात्र मतदाताओं खासतौर से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे खुद को पंजीकृत कराएं और अपनी भागीदारी से लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। मतदान की ताकत बहुत बड़ी है।’’