नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री कुंदन शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं श्री कुंदन शाह के निधन पर दुःखी हूँ। सामान्य नागरिकों के जीवन और संघर्ष को हास्य-व्यंग्य के माध्यम से बेहतरीन अभिव्यक्ति प्रदान करने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों व प्रशंसकों के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें’।