प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइल के राष्ट्रपति रूवन रिवलिन से भेंट कर द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा की।
मोदी ने ट्वीट किया, इस्राइल के राष्ट्रपति ने मेरा पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ दिया। यह भारत के लोगों के प्रति सम्मान का संकेत है। तीन दिवसीय यात्रा पर कल तेल-अवीव पहुंचे मोदी ने यहां रिवलिन से उनके आवास पर भेंट की और गर्मजोशी से भरपूर आतिथ्य तथा मित्रता के लिए उनको धन्यवाद दिया।
राष्ट्रपति आवास की अतिथि पुस्तिका में मोदी ने लिखा, राष्ट्रपति रिवलिन से आज फिर भेंट करना बहुत अच्छा रहा । मैं पिछले नवंबर में हुई उनकी भारत यात्रा को याद कर रहा हूं, जब उन्होंने अपने सौम्य व्यवहार और भारत के साथ कुछ अच्छा करने की इच्छा से हमारा मन मोह लिया था। इस्राइल यात्रा पर गए पहले भारतीय प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, राष्ट्रपति रिवलिन अपने सतत विश्वास और मानवता की बेहतरी के लिए किए जाने वाले प्रयासों के लिए भारत में जाने जाते हैं। मैं उन्हें उनकी मित्रता और आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।