नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 170 से अधिक युवा आईएएस अधिकारियों (2016 बैच) से मुलाकात की, जिन्हें हाल में भारत सरकार में सहायक सचिवों के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री ने उन्हें फील्ड प्रशिक्षण के उनके अनुभवों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उनके साथ जन भागीदारी, सूचना प्रवाह, संसाधनों का इष्टतम उपयोग एवं शासन में लोगों के विश्वास सहित अच्छे शासन के कुछ तत्वों पर उनके साथ चर्चा की।
ग्राम स्वराज अभियान, आकांक्षी जिलों और आयुष्मान भारत जैसी शासन की कुछ हाल की पहलों पर भी चर्चा की गई, जिन्हें इस वर्ष के कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रालयों में सहायक सचिवों की नियुक्ति का प्रयोग तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया गया था जिसे पुरानी बैचों के युवा आईएएस अधिकारियों से उल्लेखनीय सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार में सहायक सचिवों को सम्बद्ध करने के कार्यक्रम पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
कैबिनेट सचिव श्री पी.के. सिन्हा, सचिव (डीओपीटी) श्री पी.चन्द्रमौली एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।