लखनऊ: बी0बी0सी0 के वरिष्ठ संवाददाता श्री विकास पाण्डेय द्वारा अपने ट्विटर हैण्डिल @bbcvikas द्वारा ट्वीट किया गया कि प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद से चलने के उपरांत एक 09 वर्षीय बालक अपने परिजन से बिछड़ा हुआ मिला है, जो बहुत परेशान है एवं अपना मोबाइल नम्बर भी दिया गया ।
इस सूचना पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के सोशल मीडिया शाखा द्वारा उक्त ट्वीट का तत्काल संज्ञान लेते हुए श्री विकास पाण्डेय से सम्पर्क किया गया । तदुपरांत ट्रेन में चल रहे जीआरपी स्कोर्ट को बच्चे को सुपुर्द करवाया गया। जीआरपी स्कोर्ट को निर्देशित किया गया कि बच्चे को अगले स्टेशन अलीगढ़ पर जीआरपी को सुपुर्द कर दें। ट्रेन के अलीगढ़ पहंुचने पर मुख्यालय से जीआरपी अलीगढ़ को निर्देश दिये गये कि उक्त बच्चे को अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा जाये। थाना जीआरपी की पुलिस द्वारा श्री विकास पाण्डेय से उक्त बच्चे को अपने कब्जे में लिया गया। बच्चे ने अपना नाम आकाश पुत्र सांडी मिश्रा निवासी मो0 जयन्तीपुर सुलेमसराय जनपद इलाहाबाद बताते हुए कहा कि वह अपने पिता के साथ दिनांक 22-03-2017 को प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा नई दिल्ली से चले थे और गाजियाबाद में स्टेशन पर पिता जी पानी लेने के लिये उतरे। इस दौरान वह पिता से बिछड़ गया। उसके द्वारा पिता को ढूंढा पर कहीं पता नहीं चला। उसी स्टेशन पर बैठा रहा, जब अगले दिन प्रयागराज एक्सप्रेस आयी तो बैठ गया। जीआरपी अलीगढ़ द्वारा आकाश को दिनांक 24-03-2017 को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया है। इस संबंध में जनपद इलाहाबाद पुलिस से सम्पर्क कर बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने के लिये प्रयास किया जा रहा है ।
2 comments