देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में आयोजित प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2018 के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी–मुख्यमंत्री
छात्र-छात्राओं, शिक्षको तथा अधिकारियों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल के आयोजन हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए ताकि व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास सुनिश्चित हो। सरकार राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित कर रही है। खेलों के लिये इन्फ्रास्ट्रकचर विकसित जा रहा है।
इस वर्ष केदारनाथ में आयोजित किया जायेगा अभिनव कार्यक्रम–मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर एक अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभी लोग अपने टेलीविजन पर इसे अवश्य देखे। केदारनाथ मन्दिर में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में केदारनाथ जी को अलग रूप में दिखाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग पहले केदारनाथ पहले जा चुके है वह भी इस बार केदारनाथ जी एक बार फिर अवश्य जाए। केदारनाथ जी के बाहय स्वरूप को निखारा जा रहा है।
विजेता छात्र–छात्राओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेट परेड की सलामी ली तथा प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रंशसा की। राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2018 में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में महिला वर्ग में राजकीय पाॅलीटेक्निक लोहाघाट की ममता जोशी तथा पुरूष वर्ग में राजकीय पाॅलीटेक्निक हिन्डोलाखाल व द्वाराहाट के गौरव चैहान व मनीष कुमार विजेता रहे। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मनीष कुमार, द्वितीय स्थान पर नागेन्द्र, तृतीय स्थान पर विजय रहे। कार्यक्रम में विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, निदेशक प्राविधिक शिक्षा विभाग डा0 पंकज कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।