वाशिंगटन: व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर प्रतिबद्ध है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन के खिलाफ निरंतर नकारात्मक खबरें दिखाने वाले समाचार चैनलों के मीडिया प्रत्यय पत्र (क्रेडेंशियल्स) रद्द करने की धमकी दी थी , जिसके बाद यह बयान आया है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स से दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया था कि अमेरिकी पत्रकारों के प्रेस प्रमाण पत्र को रद्द करने का सुझाव कैसे देश में प्रेस की स्वतंत्रता कायम रख सकता है?
सारा ने कहा कि हम प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर प्रतिबद्ध हैं। मुझे लगता है कि हमने रोजाना इस बात को दर्शाया है, और यह सिर्फ मेरे द्वारा यहां आपके सवालों के जवाब दिए जाने तक सीमित नहीं है।
अभी भी मैं आपके सवालों के जवाब दे रही हूं। उन्होंने कहा कि यह तथ्य है मेरा यहां होना और आपके सवाल लेना, राष्ट्रपति ने बस 2 घंटे पहले ही आपके साथियों के सवालों का जवाब दिया, यह व्हाइट हाउस की अमेरिकी जनता को जानकारी पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एजेंसी
समाचार जगत