देहरादून: प्रतिष्ठा फाउंडेशन के प्रोजेक्ट “सखी” के अंतर्गत संस्था ने आईएसबीटीके निकट एक श्रमिकों की बस्ती में सेमिनार का आयोजन किया. जिसमे संस्था की वालंटियर्स ने महिलाओं और छात्राओं को मासिक धर्म और माहवारी के बारे में जानकारी दी एवं बताया गया की हम सबको इस विषय पर मुखरता से बात करनी चाहिए. जिससे जानकारी के अभाव में कोई परेशानी ना हो. सेमिनार के दौरान बालिकाओं और महिलाओ ने कई तरह के प्रश्न भी पूछे जिनका एनजीओ की वालंटियर्स ने जवाब भी दिया, और कई भ्रान्तियों के बारे में भी जानकारी दी.गौरतलब है की संस्था इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बस्तियों और विद्यालयों में जाकर महिलाओ और बालिकाओ में माहवारी के प्रति जागरूकता फैलाएगी. एवं उनको किस तरह मासिक धर्म के समय किस तरह साफ सफाई और खुद को स्वस्थ रखना है इस विषय पर जानकारी भी देगी.
इस दौरान संस्था की सदस्या मनीषा चम्याल ने बताया की महिलाओं और बालिकाओं को खुलकर इस विषय के बारे में बात करनी चाहिए.
अंत में संस्था की सदस्या मेघा मल ने सभी गर्ल्स वालंटियर का धन्यवाद देते हुए बताया की संस्था का प्रयास है की वो निरंतर ऐसे सेमिनार का आयोजन करके इन महिलाओं को माहवारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देती रहे. इस अवसर पर मनीषा चम्याल, प्रांजली नेगी, मेघा मल, कंचन लखेड़ा , अंजलि लखेड़ा, वैशाली गुरुंग, श्वेता सिंह, कृतिका गुप्ता, कृतिका दयाल, अंकिता गुप्ता, मेघना गुप्ता, हिमानी, दीप्शी गर्ग और नित्या अग्रवाल शामिल रहे.
1 comment