चारा घोटाले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने तीन केसों में प्रोडक्शन वारंट जारी कर जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश देने की याचिका दाखिल की. न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में दाखिल की गई इस याचिका में कोर्ट से केस संख्या आरसी 47A/96,RC68A/96 और 38A/96 में सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश देने का आग्रह किया गया है. सीबीआई कोर्ट इस याचिका पर जल्द फैसला लेगा.
फिलहाल लालू प्रसाद देवघर कोषागार मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. बुधवार यानी 3 जनवरी को इस मामले में सजा सुनाई जाएगी. 3 साल से ज्यादा की सजा होने पर उन्हें जेल में ही रहना पड़ सकता है. कम सजा होने पर जमानत पर वो रिहा हो सकते हैं.
इससे पहले साल 2013 में चाईबासा कोषागार मामले में लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाई गई थी. साथ ही 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. उस वक्त भी आरजेडी सुप्रीमो को होटवार जेल में वक्त बिताना पड़ा था.
News18 हिंदी