प्रो कबड्डी लीग 2017 के दूसरे इंटर जोन मैच में मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स 27-24 से हरा दिया। मैच खत्म होने से 10 मिनट पहले गुजरात ने जबरदस्त वापसी करते हुए साबित कर दिया कि वह किसी भी टीम के लिए खिताबी जीत को आसान नहीं बनने देगी। पहले जोन चैंलेंज में दोनों ही मुकाबले जोन ए की टीमों ने जीता।
गुजरात के लिए मैच की शुरुआत खराब रही लेकिन अंतिम 10 मिनटों में उसने जैसा खेल दिखाया, उससे साफ साबित होती है कि वह किसी भी टीम पर किसी भी परिस्थिति में भारी पड़ सकती है।
कप्तान रोहित के दम पर पहले हाफ में अपना अच्छा खेल जारी रखते हुए बेंगलुरू बुल्स ने सीजन-5 में शामिल हुई नई और दमदार टीम गुजरात के खिलाफ बढ़त बनाने में सफलता हासिल की।
अच्छी रेडिंग और डिफेंस के बलबूते पर बेंगलुरू ने गुजरात पर एक समय में 11-6 से अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी। इस बढ़त को बरकरार रखते हुए बेंगलुरू ने पहले हाफ तक गुजरात पर पकड़ मजबूत बनाई और स्कोर 14-9 किया। रोहित ने पहले हाफ तक बेंगलुरू के लिए पांच रेड अंक हासिल कर लिए थे।
एक बार गुजरात को ऑल आउट करते हुए बेंगलुरू ने अब मैच पर अपना शिकंजा अच्छा कस लिया था। इसके अलावा प्रतिद्वंद्वी टीम पर रोहित का आक्रामता जारी थी।
दूसरे हाफ में भी खेल पर अपनी अच्छी पकड़ बनाते हुए अच्छे डिफेंस और रेडिंग के बलबूते पर बेंगलुरू ने गुजरात को 19-10 से पीछे किया।
बेंगलुरू की रेडिंग का नेतृत्व जहां एक ओर कप्तान रोहित कर रहे थे, वहीं डिफेंस की अगुवाई की जिम्मेदारी कुलदीप ने संभाली हुई थी। उनकी पकड़ से रेड करने आए गुजरात के किसी भी खिलाड़ी का बचकर जाना लगभग असंभव था।
इस बीच, अचानक फॉर्म में आई गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच की बाजी पलटते हुए महेंद्र राजपूत की रेडिंग के दम पर बेंगलुरू के स्कोर की बराबरी की। परवेश बेंसवाल के स्थान पर मैट में आए महेंद्र ने अच्छी रेड मारते हुए स्कोर 18-20 कर दिया। इसके बाद अपने डिफेंस को मजबूत कर नई टीम गुजरात ने बेंगलुरू पर 23-21 से बढ़त हासिल की।
गुजरात ने इसके बाद अपने खेल को कमजोर नहीं पड़ने दिया और बेंगलुरू को 27-24 से मात दी।