बाबू बनारसी दास स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने मेजबान यूपी योद्धा को करीबी मुकाबले में 32-31 से हराया। यह बंगाल वारियर्स की यूपी योद्धा पर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। बंगाल वारियर्स के लिए दीपक नरवाल ने अपना सुपर टेन पॉइंट पूरा किया जबकि सुरजीत ने भी डिफेंस खेमा को खूब संभाला। उतार-चढ़ाव भरे इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ रही थी लेकिन आखिरी मिनटों में दीपक नरवाल ने सुपर रेड पॉइंट हासिल कर मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यूपी योद्धा के लिए सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट कप्तान नितिन तोमर ने हासिल किए जबकि डिफेंडर संतोष ने तीन टैकल पॉइंट हासिलकर टीम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट चुनने का फैसला किया।
अपने पहले ही रेड में नितिन तोमर ने का सक्सेसफुल रेड और अपनी टीम का खाता खोला। इसके बाद जैन कुंग ली ने भी रेड पॉइंट हासिल कर टीम का खाता खोला। तीसरे मिनट में मनिंदर सिंह ने दो डिफेंडरों को शिकार कर टीम को 3-1 से बढ़त दिलाई। रिशांक ने भी पहला रेड पॉइंट हासिल कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। चौथे मिनट में दीपक नरवाल को यूपी के डिफेंडरों ने टैकल कर स्कोर को बराबर किया। पहले हाफ के चौथे मिनट में ही टाइमआउट लिया गया है। नितिन तोमर का एक और सक्सेसफुल रेड पॉइंट और मेजबान टीम ने विपक्षी टीम पर बढ़त बना ली है। सातवें मिनट में मनिंदर सिंह टैकल कर लिए गए। आठवें मिनट में रिशांक देवाडिगा ने मैच में अपना दूसरा रेड पॉइंट हासिल किया। दस मिनट के खेल खत्म होने तक दोनों टीमें 6-6 के स्कोर से बराबरी पर हैं।
नौवें मिनट में जैन कुंग ली का दूसरा रेड पॉइंट सक्सेफुल और बंगाल टीम ने एक अंक की बढ़त बना ली है। इसके बड़ा दीपक नरवाल ने रेड पॉइंट हासिल किए। 12वे मिनट में यूपी के संतोष को बंगाल के डिफेंडरों ने टैकल कर लिया। बंगाल टीम की ओर हमला जारी और 13वें मिनट में कप्तान नितिन तोमर को टैकल किया। 14वे मिनट में महेश गौड़ ने एक रेड पॉइंट हासिल किया। 15वें मिनट में दीपक नरवाल का एक और सक्सेसफुल रेड पॉइंट और बंगाल के रेडेरों का इस मैच में जलवा जारी है। 19वें मिनट में मेहमान टीम ऑलआउट हो गयी और बंगाल वारियर्स की टीम ने यूपी टीम पर 19-14 की बड़ी बढ़त बना ली है।
दूसरे हाफ में दोनों टीमें
दूसरे हाफ के शुरुआत में नितिन तोमर ने दीपक नरवाल का शिकार किया। अगले ही रेड में सागर कृष्णा ने जैन कुंग ली को टैकल कर यूपी टीम ने वापसी की बिगुल बजा दी है। तीसरे मिनट के डू ओर डाय रेड में नितिन तोमर को रण सिंह ने अकेले टैकल किया। यूपी योद्धा का जवाबी हमला और दीपक नरवाल को सागर कृष्णा ने कोने से टैकल किया। पांचवें मिनट में रिशांक देवाडिगा ने मुकाबले का तीसरा रेड पॉइंट हासिल किया। छठें मिनट में भपिंडेर सिंह रेड पॉइंट हासिल कर बंगाल टीम को 22-19 से बढ़त दिलाई। सातवें मिनट में एक बार फिर नितिन तोमर ने टीम के खाते में एक अंक जोड़ा। आठवें मिनट में खतरनाक दीपक नरवाल का एक और धमाका, यूपी के दो डिफेंडर को अपना शिकार बनाया। इसके बाद 11वें मिनट में रिशांक देवाडिगा ने अपना चौथा रेड पॉइंट हासिल किया।
10वें मिनट में दीपक नरवाल को इस बार सागर कृष्णा ने टैकल किया। 11 वें मिनट में हादी ताजिक को बंगाल के डिफेंडरों ने टैकल किया। 13वें मिनट में भूपिंदर सिंह को टैकल कर यूपी टीम ने स्कोर 25-25 से बराबर किया। इसके अगले रेड में नितिन तोमर को टैकल कर, बंगाल वारियर्स ने जीत की गठरी खोल दी है। 15वें मिनट में दीपक नरवाल ने दो रेड पॉइंट हासिल कर टूर्नामेंट में पहला “सुपर टेन” पूरा किया। इसके बाद रेफरी से बहस करने के जुर्म में दीपक नरवाल को येलो कार्ड दिखाया और दीपक को दो मिनट के लिए कोर्ट से बाहर जाना पड़ेगा। 17वें मिनट में सुरजीत ने रिशांक देवाडिगा को टैकल किया। 19वे मिनट में महेश गौड़ ने सुरजीत नरवाल को आउट किया लेकिन हार को टालने में नाकमयाब रहे।
बेंगाल वारियर्स ने मुकाबला 32-31 से जीत लिया है।