प्रो कबड्डी लीग के 56वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को 41-38 से हराकर शानदार जीत अर्जित की। बंगाल की ओर से रेडर मनिंदर शुरुआत से पटना के डिफेंडरो पर भारी पड़े और उन्होनें ‘सुपर 10’ पूरा करने के साथ 13 रेड प्वाइंट हासिल किए। हालांकि पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अपनी 22 रेड में से 11 रेड प्वाइंट हासिल करने के साथ दूसरे सफल रेडर साबित हुए लेकिन अपने पाले में ही मात खा गए। वहीं टैकल के मामले में रण सिंह ने बंगाल के लिए अपनी बाजुओं का ज़ोर दिखाते हए 4 सफल टैकल किए।
मुकाबले के पहला अंक प्रदीप नरवाल ने लिया। इसके बाद मोनू गोयत की सफल रेड। इसी के साथ उनके इस सीजन 50 अंक भी पूरे। पटना 2, बंगाल 0। भूपेंद्र सिंह की सफल रेड। पटना 7, बंगाल 4। लेकिन इसके बाद बंगाल ने वापसी करते हुए सुपर टैकल किया और स्कोर बंगाल 6, पटना 7 रहा। पहले हॉफ के अंतिम मिनट में बंगाल ऑलआउट हो गई। पटना (18) के पास 6 अंक की लीड। पहले हॉफ खत्म होने तक स्कोर पटना ने चार अंक की बढ़त हासिल करते हुए स्कोर में 18-14 से बढ़त हासिल कर ली।
दूसरे हॉफ में पटना ने लीड को बरकरार रखते हुए खेल की शुरुआत की। लेकिन धीरे-धीरे स्कोर तेजी नज़र आई। जैंग कुन ली ने शानदार टैकल किया और स्कोर पटना 22, बंगाल 17 हो गया। इसके बाद विनोद कुमार ने सुरजीत को डू ऑर डाई रेड में टच आउट किया। इस दौरान स्कोर बंगाल 21, पटना 24 रहा।
मैच खत्म होने के 4 मिनट शेष रहने तक मनिंदर सिंह ने लगातार रेड डालकर पटना की हवा खराब कर दी। बंगाल के मनिंदर सिंह ने 37वें मिनट में रेड में 2 अंक जुटाए। बंगाल ने वापसी करने के साथ स्कोर पटना 35, बंगाल 33 रहा।
मैच के आखिरी पल में बंगाल ने पासा पलटते हुए 41-38 से मैच अपने नाम कर लिया।