16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्लस साइज लोगों को आउट कास्ट की तरह किया जाता ट्रीट

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने फिल्मी करियर के आरंभ से ही अपने वजन की वजह से बहुत ज्यादा क्रिटिसिज्म झेला है। उनकी डेब्यू फिल्म Veer के वक्त उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनके वेट की चर्चा हुई थी।

जरीन भले ही आज पतली व सुंदर दिखती हो लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उनका वेट सौ किलो का था। व 100 से 50 किलो तक का यह सफर जरीन के लिए बेहद कठिन था। जरीन ने बताया, ‘यह एक लर्निंग एक्सपीरियंस था, आरंभ में उन्हें बहुत ज्यादा कठिन हुई क्योंकि उन्होंने अपनी जीवन में कभी थोड़ा सा भी walk नहीं किया था। ‘

जरीन ने बताया कि वह जंक फूड पर जीती थीं, नॉर्मल पानी नहीं aerated ड्रिंक्स पीती थी । लेकिन जब उन्होंने यह सब बंद किया व जीवन में डिसिप्लिन लाई, अभ्यास प्रारम्भ की तो उन्होंने बहुत ज्यादा कुछ अलग महसूस किया । उन्होंने कहा, “ये सब करने पर मुझमें ज्यादा एनर्जी होती थी मुझे हर कपड़ा फ़ित आता था, मुझे अच्छा लगता था मैं फिट महसूस कर रही थी, इसलिए मैंने फिटनेस को अपना लाइफस्टाइल बनाया । मैंने इसलिए हेल्थी लाइफस्टाइल चुना । ना की किसी के मोटे कहने पर या किसी प्रेशर में आकर । “

जरीन का यह भी मानना है कि वर्षों से प्लस साइज लोगों को आउट कास्ट की तरह ट्रीट किया जाता है । जब वह स्कूल कॉलेज में प्लस साइज की हुआ करती थी तो उनको कभी भी फैशनेबल व अच्छे कपड़े पहनने के लिए नहीं मिलते थे । जो मिल गया उन्हें वही पहनना पड़ता था, कोई चॉइस नहीं होती थी । प्लस साइज लोगों के लिए फैशन होता ही नहीं था । उन्हें ऐसे ट्रीट किया जाता था कि इस साइज के लोग एग्जिट ही नहीं करते , इसलिए उनके लिए कपड़े बनाए ही नहीं जाते थे ।

जरीन के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्हें बहुत ज्यादा बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी । जरीन बताती हैं, ” उस वक्त मैं इंडस्ट्री में नयी थी इसलिए शायद लोग नहीं जानना चाहते थे मैं क्या सोचती हूं, कैसा महसूस करती हूं, या मेरा क्या ओपिनियन है । अब मुझे इंडस्ट्री में कुछ वक्त हो गया है लोग मुझे पहचानते हैं, मेरे ओपिनियन की कद्र करते हैं । लेकिन फिर भी किसी की भी बॉडी शेमिंग क्यों करना । एक इंसान अपनी बॉडी से खुश है, अपने घर का खाना खाता है, खुद से अपने लिए कमाता है, तो कोई व उसे यह क्यों बताएगा कि वह कैसा दिखता है या उसे कैसा दिखना चाहिए । इस संसार में व भी बहुत सारे विषय हैं विचार करने के लिए , मोटापे के अलावा । “

गुरुवार को लैक्मे फैशन वीक में प्लस साइज मॉडल ऑडिशंस को जज करती नजर आई जरीन खान । यहां जरीन ने प्लस साइज मॉडल्स के लिए फैशन टिप्स भी दिए । जरीन ने कहा, “कपड़े से ज्यादा महत्वपूर्ण है कॉन्फिडेंस, जब तक आप कॉन्फिडेंट नहीं हो जितने भी अच्छे कपड़े पहन लो आप उसको जस्टिस नहीं कर पाओगे । आपको कंफर्टेबल होना महत्वपूर्ण है ,यह नहीं सोचना कि वह क्या सोचेगी वह क्या कहेगा । आप अपनि बॉड को एन्जोय करे, celebrate करे व उसके बाद आप कुछ भी पहनेगे, आप सुन्दर दिखेगे । “

आखिरि बार ज़रीन खान, विक्रम भट कि horror फ़िल्म 1921 मे नज़र आयी थी । जल्द हि वोह अपने आने वाले प्रोजेक्ट कि announcement करेगी ।

Liveindia 18

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More