श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आगामी सीरीज़ से पहले पाकिस्तान के सीनियर उमर अकमल को बड़ा झटका लगा है। उमर अकमल को संभावित टीम में भी नहीं चुना गया है। अकमल के अलावा मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद भी जगह बनाने में नाकामयाब रहें हैं।
सूत्रों ने कहा चयनकर्ता, कोच मिकी आर्थर और पीसीबी क्रिकेट निदेशक हारून रशीद ने हाल ही में बैठक के बाद खिलाडियों का चयन किया जिन्हें अभ्यास शिविर के लिए बुलाया गया है। उमर को पहले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में रखा गया था लेकिन फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के बाद वापिस भेज दिया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उमर अकमल को टीम में जगह बनाने के लिए पहले अपनी फिटनेस साबित करने के साथ योग्य उम्मीदवार के तौर पर चयनकर्ताओं को इम्प्रेस करना होगा।
उमर को पहले चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम में रखा गया था लेकिन फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद वापस भेज दिया गया था। इससे पहले भी वेस्टइंडीज दौरे से पहले उमर खराब फिटनेस के कारण संभावित टीम से बाहर हो गए थे।
आपको बता दें कि उमर की फिटनेस और व्यवहार टीम मैनेजमेंट और कोच के लिए चिंता का विषय रहा है। उमर इस समय लंदन में हैं और फिटनेस ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने घुटने की चोट से उबरने की कोशिश में भी लगे हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि यूनुस खान और मिस्बाह उल हक के संन्यास के बाद चयनकर्ता टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल करना करना चाहते हैं ताकि वे लंबे समय तक टीम को अपनी सेवाएं दे सकें। बाएं हाथ के ओपनर शान मसूद को एक और मौका दिया गया है। हैरिस सोहेल और उस्मान सलाहुद्दीन पर भी भरोसा जताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक चयनकर्ताओं की नज़रें इस वक्त इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम हक और ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ पर टिकी हुई है जिनको वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है।