लिवरपूल के कोच यर्गन क्लौप्प का मानना है कि फिलिपे कुटीनियो को बेचने के सिवा उनके पास कोई उपाय नहीं था। पिछले समर सीजन से ही बार्सिलोना कुटीनियो के पीछे पड़ा हुआ था। कुटीनियो ने रेड्स के लिए सिर्फ आधा सीजन खेलकर 20 मुकाबलों में 12 गोल दागे। इसके बाद क्लौप्प ने स्ट्राइकर डैनियल स्टरीज़ के क्लब छोड़ने की बातों को सिरे से नकारा है।
दरअसल, स्टरीज़ ने इस सीजन केवल 5 खेले हैं। जिसके बाद उनका नाम साउथैम्प्टन और वेस्ट हैम के साथ जोड़ा जा रहा है। क्लौप्प ने अपने बयान में कहा, “यह ट्रांसफर विंडो का हिस्सा है और मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। हम देखेंगे। 31 जनवरी तक ट्रांसफर विंडो में काफी सारी चीजें हो सकती हैं, केवल डैनिएल के साथ ही नहीं।’
“My job is always a risk but I could not decide differently,” Klopp on how he had the final decision and why keeping Coutinho simply wasn’t an option #LFC https://t.co/OQN8TjiZIS
— James Pearce (@JamesPearceLFC) January 13, 2018
वैसे आपको बता दें, साल 2013 में कुटीनियो 8।5 मिलियन पौंड की रकम में इंटर मिलान से आए थे। इसके बाद उन्होंने लिवरपूल के लिए 201 मैचों में 54 गोल दागे। पिछले समर लिवरपूल ने बार्सिलोना ने कुटीनियो को लेकर कई बार बिड की थी। लेकिन क्लौप्प ने हर बार उनकी बिड रिजेक्ट की। अब जबकि कुटीनियो बार्सिलोना जा चुके हैं।
तो इस पर क्लौप्प का कहना है, ” मैं किसी भी खिलाड़ी को उसकी इच्छा के विपरीत ज्यादा समय तक नहीं रोक सकता। हमारे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था। मुझे पता था कि यह क्षण एक बार फिर इस ट्रांसफर विंडो में आ सकता है और यह काफी बड़े रूप में आया। यह काफी कठिन होता यदि हम उसे उसके कॉन्ट्रैक्ट की वजह से रुकने को मजबूर करते।