फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म ‘मुल्क’ में लखनऊ के 12 कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म में अशोक लाल, एकराम खान, जीतेंद्र अवस्थी, महेंद्र, नरेंद्र पंजवानी, पदम कीर्ति, प्रफुल पांडे, नवल शुक्ला, राजू पांडे, रूबल जैन, देयवीर सिंह यादव और विनेय गोशल नजर आएंगे. ये सभी फिल्म कास्ट के साथ जुड़ेंगे. उत्तर प्रदेश के रहने वाले निर्देशक सिन्हा ने एक बयान में कहा, “मैं उस स्थान के लिए कुछ करना चाहता हूं, जिसे मैं अपना घर कहता हूं. मैं समझ सकता हूं कि आपको कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है, जब आप छोटे शहर से बाहर निकलकर बड़े शहरों में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हो.”
निर्देशक सिन्हा ने कहा, “जब मैं मुंबई में नया-नया आया था, तो मुझे काफी संघर्षो का सामना करना पड़ा था. मैं फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाना चाहता था. ‘मुल्क’ के कास्टिंग निर्देशक भरत झा ने मुझे कलाकारों के कुछ स्क्रीन टेस्ट दिखाए और इसमें जो मैंने देखा उसे देखकर मैं हैरान रह गया. लखनऊ में कई अच्छे थियेटर हैं और उनमें कई प्रतिभाएं हैं. उन्हें बस एक अवसर की तलाश है.”
सिन्हा अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग 12 अक्टूबर से शुरू कर देंगे. इस दिन उनके बेटे श्लोक का 16वां जन्मदिन भी होगा.
निर्देशक ने कहा कि जिस दिन श्लोक का जन्म हुआ था, उनकी फिल्म ‘दस’ आई थी. इस फिल्म ने उनके जीवन को बदल दिया था. उनके लिए उनका बेटा हमेशा से भाग्यशाली रहा है.
सिन्हा की आगामी फिल्म ‘मुल्क’ कई असल जीवन की घटनाओं पर आधारित है. इसमें लखनऊ के कलाकारों के अलावा, ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता भी हैं.
वाराणसी और लखनऊ में फिल्माई जाने वाली ‘मुल्क’ अगले साल रिलीज होगी.